हैप्पी क्लब के अध्यक्ष विकास भगत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सड़क मरमती पर लगाया आरोप

 




जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा (दुमका):-


शिकारीपाड़ा: हैप्पी क्लब के अध्यक्ष विकास भगत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दुमका-रामपुरहाट रोड (NH-114A) की दुर्गति पर चिंता जताई है। उन्होंने बताया कि यह मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल देवघर के अधीन है और फिलहाल इसके रखरखाव का कार्य चल रहा है। इसके बावजूद शिकारीपाड़ा मुख्य बाजार स्थित बजरंगबली चौक के पास महज एक माह पूर्व की गई मरम्मत गुणवत्ता पर खरी नहीं उतर सकी।


भगत ने कहा कि इतने कम समय में ही उस स्थल पर बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे वाहनों का संतुलन बिगड़ रहा है और दुर्घटनाओं की संभावना लगातार बनी हुई है। उन्होंने कहा कि खराब निर्माण व मेंटेनेंस कार्य से स्पष्ट है कि संबंधित विभाग व संवेदक ने लापरवाही बरती है।

हैप्पी क्लब अध्यक्ष ने विभागीय अधिकारियों व संवेदक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

और नया पुराने